मौका मिला तो मैं स्वच्छ भारत का मंत्री बनना चाहूंगी :दीपिका पादुकोण

बॉलिवुड एक्ट्रेस पादुकोण इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. हालही में उन्होंने लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर 2019 में शिरकत की. इस अवॉर्ड फंक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.व्हाइट कलर की साड़ी में पहुंची दीपिका फैन्स पर कहर ढाती नज़र आईं. इस दौरान दीपिका ने राजनीति में एंट्री करने को लेकर खुलकर बात की.

कार्यक्रम के दौरान जब दीपिका से राजनीति में एंट्री करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं स्वच्छ भारत का मंत्री बनना चाहूंगी. मुझे सफाई बहुत पसंद हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा हुआ एक वाकया भी शेयर किया.

दीपिका ने बताया कि जब मैं छोटी थी तो सभी मुझे रहने के लिए बुलाते थे और मुझे लगता था कि मैं बहुत फेमस हूं, हालांकि, बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो मुझे केवल इसलिए बुलाते थे ताकि मैं उनके बेडरूम और अलमारी को साफ कर सकूं. मैं जब भी घर पर होती हूं तो सफाई करती रहती हूं.

वहीं इससे पहले फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड के दौरान दीपिका पादुकोण से रणवीर सिंह के ब्यूटी सीक्रेट के बारे में पूछा गया था.इस दौरान दीपिका का कहना था कि रणवीर काफी देर तक शावर लेते हैं. टॉयलट में भी काफी लंबे वक्त तक रहते हैं. तैयार होने के लिए भी काफी वक्त लगाते हैं. इसके साथ ही दीपिका का कहना था कि रणवीर बेड में भी काफी वक्त लगाते हैं. दीपिका के इस जबाब पर वहां मौजूद ऑडियंस हंसने लगी थी.

दीपिका बहुत जल्द निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म में ‘छपाक’ में नजर आने वाली हैं. एसिड अटैक विक्टिम पर बेस्ड इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक विक्टिम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. साथ ही दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. दीपिका के साथ ही इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी अहम रोल नज़र आयेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News