10 जिंदा कारतूस के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF ने राजद विधायक चंद्रशेखर को पकड़ा
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक को सीआईएसएफ के जवानों जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। चेकिंग के दौरान राजद विधायक के पास से 3.15 बोर की 10 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। जिसकी वजह से उन्हें हवाई यात्रा करने से रोक दिया गया है।
विधायक बोले- गलती से साथ ले आए
जानकारी के मुताबिकक, बिहार के मधेपुरा सदर से राजद विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सामानों की जांच के दौरान पकड़ा गया है। सीआईएसएफ के जवानों ने विधायक चंद्रशेखर को पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया।
उधर विधायक चंद्रशेखर का कहना है कि उनके साथ भूल से कारतूसें चली आईं थी। सूत्रों के मुताबिक, राजद विधायक दिल्ली में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि मैं जानबूझ कर कारतूस नहीं ले गया था बल्कि कारतूस गलती से सामान में रख गया था। विधायक ने बताया कि उनके पास हथियार का लाइसेंस भी है।
वहीं, एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि इस मामले में विधायक चंद्रशेखर से काफी देर तक पूछताछ की गई, उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें थाना से जाने की परमिशन दी गई