हरित क्रांति की भांति रुदौली में पौधरोपण शुरू,बीडीओ ने हरित गांव डिलवल में रोपण कर दिलाया सुरक्षा का संकल्प
डीपीआरओ सीओ एसओ ने भी किया पौधरोपण
मवई(अयोध्या) ! पौधरोपण महाअभियान के क्रम में शनिवार रुदौली रेंज में वन विभाग सहित कुल 26 विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा पौधों का रोपण कर उसके सुरक्षा का संकल्प दिया।जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में शुरू हुए पौधरोपण अभियान देखने में किसी क्रान्ति की मिशाल से कम नहीं थी।कोई “एक पौध मां के नाम” रोपण कर रहा था तो कोई खुद से प्रेरित होकर इस महाअभियान का हिस्सा बने।मवई ब्लॉक क्षेत्र में हरित गांव के रूप में चयनित डिलवल गांव में स्वयं बीडीओ अनुपम वर्मा एडीओ पंचायत अजय तिवारी पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय परिसर में रोपण किया।तत्पश्चात ग्रामीणों में पौध वितरण कर उसके रोपण व संरक्षण का संकल्प दिलाया।यहां कुल 600 पौधों का रोपण किया गया।
इसके अलावा वन विभाग के साथ-साथ शिक्षा चिकित्सा कृषि पुलिस सहित 26 विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस ऐतिहासिक कार्य में जीतोड़ मेहनत कर पौधरोपण किया।
वन क्षेत्राधिकारी जेपी गुप्त ने बताया रुदौली रेंज के कुल 16 साइडों पर दो लाख 8 हजार 90 पौधों का रोपण किया गया।मवई सेक्शन के ओहरामऊ बन ब्लॉग में कुल 12 हेक्टेयर भूमि पर 24 हजार पौधों का रोपण कराया गया।इसी तरह नेवरा सेक्शन में 32 हजार बिहारा सेक्शन में 77 हजार 3 सौ रुदौली सेक्शन 50 हजार पौध व रौजागांव सेक्शन में लगभग 28 हजार पौधों का रोपण किया गया।
जिलापंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने मवई गांव पहुंचकर पौधरोपण किया।सीओ आशीष निगम पटरंगा एसओ ओम प्रकाश के साथ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत थाना परिसर में पौधरोपण किया।रानीमऊ में ग्राम विकास अधिकारी लाल जी चौरसिया ने गौसेवा केंद्र पर पौधरोपण कराया।