बॉलीवुड सिल्वर स्क्रीन पर उभरती स्टार देवरिया की ज्योति
देवरिया शहर की रहने वाली ज्योति गुप्ता जो अब बड़े परदे पर चमकने को तैयार हैं,जिन्होंने काफी संघर्ष के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल की हैं। ज्योति गुप्ता ने अपने एक्टिंग और मॉडलिंग करियर का शुरुवात राजधानी दिल्ली में किया है। जंहा उन्होंने ने शुरुवात दिल्ली के थियेटर ग्रुप से की। ज्योति ने कई सारे नुक्कड़ नाटक, स्टेज शो, शार्ट फिल्म और पंजाबी वीडियो सांग भी किये हैं।
उनकी सबसे बड़ी पहली डिबेट फिल्म “टकीला” हैं जो इस साल अप्रैल 2019 में बड़े परदे पर दिखाई जाएगी ज्योति गुप्ता इसमें मिट्टू की भूमिका में नज़र आएँगी| इसके अलावा ज्योति गुप्ता ने अखाडा और साईयाँ न 1 में लीड रोल में नज़र आएँगी। इसके अलावा ज्योति सावधान इंडिया में भी नज़र आ चुकी हैं। ज्योति ने भोजपुरी फिल्म बहु हत्या, पृथवी राज चौहान कार्टून सीरियल, में वॉइस डबिंग भी की हैं। ज्योति मुखावरन थियेटर ग्रुप की एक सक्रिय एक्ट्रेस हैं।
इसके अलावा ज्योति जे क्रिएटिव सिल्वर प्रोडक्शन की डायरेक्टर भी हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस से ज्योति ने छोटू रिक्शा वाला, समाज अनाथ हैं, क़ैदी नंबर 420, मेरी ना का मतलब ना है जैसी लघु फिल्मों का निर्देशन भी किया हैं, जिसे लोगों ने खूब सराहा हैं। देवरिया टाइम्स से बातचीत में ज्योति गुप्ता ने बताया है कि कालिख, फाइव वीमेन इन द टाउन एवं (डोकोमेंट्री फ़िल्म)रंडी हु मैं- उनकी अगली आने वाली लघु फ़िल्में हैं।
इसके अलावा ज्योति हाल ही में अपना पहला वीडियो सांग फिरती रहूं दर-बदर को अपने ही प्रोडक्शन हाउस से लांच करने जा रही हैं, जिसमे ज्योति खुद भी नज़र आएगी इसके साथ ही प्रियंका गुप्ता, सिमरन, यामिनी सैनी एवं अन्य कलाकार भी नज़र आएंगे। अपने वीडियो सांग को लेकर ज्योति काफ़ी ज्यादा उत्साहित हैं।
ज्योति गुप्ता एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं,जिनका परिवार शहर के राम गुलाम टोला का रहने वाला हैं। ज्योति ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मॉडर्न सीटी मांटेसरी से की है।ज्योति गुप्ता के पिता जी रेलवे में क्लर्क हैं,और भाई इलेक्ट्रॉनिक इन्जीनियर हैं। ज्योति गुप्ता की माता जी एक धार्मिक महिला हैं। ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने के सपोर्ट,माता पिता के आशीर्वाद और अपनी मेहनत को दिया हैं.देवरिया टाइम्स ज्योति के उज्जवल भविष्य और आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाये देता हैं।