मोदी-योगी शहीदों के परिजनों का दर्द भुलाकर राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं : अजय राय
बनारस: कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने खुफिया अलर्ट के बाद भी हुए पुलवामा हादसे को सरकार की नाकामी बताया है। उन्होंने पुलवामा हादसे पर राज्य और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि जहाँ कांग्रेस ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिये, वहीं यह बहुत ही शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और उनके मंत्रीगण आधे अधूरे विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह के जश्न में डूबे हुए हैं, जबकि देश इतने बड़े शोक से गुज़र रहा है।
भाजपा कर रही चुनावी स्वार्थ की अनैतिक राजनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17वें वाराणसी दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक और लोकसभा 2014 में वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस कांफ्रेंस में अजय राय ने मौजूद केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रिय शोक में भी भाजपा ने अबाध रूप से राजनैतिक रैलियों का सिलसिला जारी रखा है। काशी में भी प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर कई अधूरे कार्यों का उद्घाटन किया। हम शोक की घड़ी में भी चुनावी स्वार्थ की इस अनैतिक राजनीति की निंदा करते हैं।
अपनी नाकामियों से भाजपा सहमी हुई है
अजय राय ने आगे कहा कि शोकमग्न देश में चुनाव पूर्व भाजपा सरकार उद्घाटन शिलापट्ट लगाने की अनैतिक हड़बड़ी से साफ़ है कि पांच साल की खुली नाकामियों से चुनाव को लेकर भाजपा सहमी हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की भांति उन्होंने एक बार फिर आधी अधूरी योजनाओं का उद्घाटन किया है, पहले की सरकारें चुनावी लाभ लेने के लिए ऐसा नहीं करती थीं।
बनारस में रोज़गार क्षरण का संक्रमण फैला है
अजय राय ने कहा कि काशी पिछले पांच वर्षों में संस्थागत विकास से वंचित रहा। एम्स जैसी काशी की पुरानी मांग को खारिज कर पुराने संस्थानों में होते रहने वाले कुछ विकास के कार्यों का लालीपॉप दिया है। बनारस रोज़गारविहीन विकास का शिकार नहीं हुआ बल्कि रोज़गार के क्षरण के संक्रमण से गुजरा है।