पुलवामा हमला/मोदी कॉर्बेट पार्क में फोटोशूट करवा रहे थे,ये वही लोग है जो बूढ़ी माँ को प्रचार के लिए लाइन में लगा दिए थे:पंखुरी
कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि जब देश इस जघन्य हमले के कारण सदमे में था तो उस वक्त मोदी कार्बेट पार्क में एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। पार्टी ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री अपनी सत्ता बचाने के लिए जवानों की शहादत और ‘राजधर्म’ भूल गए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि स्तब्ध करने वाली बात तो यह है कि शहादत के अपमान का जो उदाहरण नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद पेश किया, ऐसा कोई उदाहरण पूरी दुनिया में नहीं।
वही पंखुरी पाठक ने फेसबुक पर लिखते हुए कहा कि
मोदी जी पुलवामा हमले के बाद कॉर्बेट पार्क में फोटोशूट करवा रहे थे इस बात से कुछ लोग चकित क्यूँ हैं ?
अरे यह वही व्यक्ति है जिसने अपनी बूढ़ी माँ को नोटबंदी के प्रचार के लिए लाइन में लगा दिया था !
मोदी जी पुलवामा हमले के बाद कॉर्बेट पार्क में फोटोशूट करवा रहे थे इस बात से कुछ लोग चकित क्यूँ हैं ?
अरे यह वही व्यक्ति है जिसने अपनी बूढ़ी माँ को नोटबंदी के प्रचार के लिए लाइन में लगा दिया था !
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) February 21, 2019
https://youtu.be/2lR6BQKGX8I