10वीं पास के लिए सीमा सुरक्षा बल में नौकरी का मौका, कांस्टेबल के 1700 पदों पर होंगी भर्तियां

BSF Recruitment 2019: सीमा सुरक्षा बल (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है. 10वीं पास युवा इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च 2019 है. जबकि दूर दराज इलाकों जैसे उत्तर पूर्वी राज्यों, लद्दाख के लिए अंतिम तिथि 18 मार्च, 2019 है.
पदों की कुल संख्या
कुल 1763 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 21700 – 69100 रुपये (Level – 3) पे-स्केल अंतर्गत सैलरी मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है और दो साल का काम का अनुभव होना भी जरूरी है.
शारीरिक योग्यता: पुरुष
हाइट (जनरल /ओबीसी) – 167.5 सेमी
हाइट (ST) – 162.5 सेमी
सीना (ST) – 76-81 सेमी
सीना (जनरल /ओबीसी) – 78-83 सेमी
शारीरिक योग्यता: महिलाओं के लिए
हाइट (ST) – 150 सेमी
हाइट (जनरल /ओबीसी) – 157 सेमी
आयु सीमा
भर्ती में 18 साल से 23 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी. आयु की गणना अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी.
आवेदन फीस: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारो का चयन पीईटी, पीएसटी और ट्रेड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
