July 27, 2024

अयोध्या : भाकियू का चल रहा अनिश्चित कालीन धरना चौथे दिन समाप्त

0

एसडीएम स्वप्निल यादव के अथक प्रयास के बाद बनी बात,6 मार्च किसानों की सभी मांगो का हो जाएगा निस्तारण-एसडीएम

मवई(अयोध्या) ! अपने विभिन्न मांगों के निस्तारण को लेकर भाकियू कार्यकर्त्ताओं द्वारा मवई ब्लॉक मुख्यालय में चल रहा अनिश्चित कालीन धरना शुक्रवार को चौथे दिन समाप्त हो गया।धरने में पहुंचे एसडीएम रूदौली स्वप्निल यादव के अथक प्रयास के बाद किसान धरना समाप्त करने को राजी हुए।एसडीएम ने किसानों को आस्वासन दिया।आप लोगों की सभी मांग जायज है।एसडीएम ने किसानों से कहा 6 मार्च तक सभी मांगो को पूरा कराने का प्रयास रहेगा।
बताते चले कि किसानों के मांगों में प्रमुख रूप से बताया गया कि नेवरा गांव निवासी गिरधारी लाल यादव पुत्र रामदास का नाम परिवार रजिस्टर में पहले दर्ज था।बाद में फर्जी तरीके से गिरधारी लाल पुत्र रामदत्त दर्ज कर दिया गया जो गलत है।पीड़ित गिरधारी लाल पुत्र राम दास सही नाम दर्ज कराने के लिए कई महीने से ब्लाक के चक्कर लगा रहा है।वही ग्राम पंचायत नेवरा में फर्जी तरीके से मनरेगा में हाजिरी, फर्जी जॉब कार्ड व अवरुद्ध मार्ग खुलवाने सहित ब्लाक क्षेत्र में छुट्टा जानवरों से किसानों की फसलों के बचाव संडवा व रेछ में चकमार्ग निर्माण सहित 7 सूत्रीय मांगों का अविलंब निस्तारण के लिए किसानों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया था।जो शुक्रवार को एसडीएम स्वप्निल यादव व सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी की मौजूदगी में किसानों व ब्लॉक कर्मियों के पंचायत हुई।पंचायत के उपरांत एसडीएम के आश्वसन पर अनिश्चित कालीन धरना चौथे दिन समाप्त हो गया।इस मौके पर एसएचओ ओम प्रकाश तिवारी भाकियू जिला शंकर पाल पांडेय, तहसील अध्यक्ष रविशंकर पांडेय,रविकांत मिश्र, राम गणेश मौर्य, रामुचंद्र विश्वकर्मा, राज कुमारी यादव, लल्लन रावत सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News