अयोध्या : जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस करेगी संघर्ष-दयानंद शुक्ला

0

एआईसीसी सदस्य बनने के बाद प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,जिले की सीमा पर स्थित निर्मल कुटिया रानीमऊ में हुआ कार्यक्रम

मवई(अयोध्या) ! कांग्रेस अध्यक्ष ने जिस प्रकार मेरे जैसे साधरण कार्यकर्ता को एआईसीसी में स्थान देकर विश्वास जताया है।हम कांग्रेस नेतृत्व के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।उक्त विचार नव नियुक्त आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानंंद शुक्ला ने एआईसीसी सदस्य बनने के बाद शुक्रवार रुदौली विधान सभा क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत समारोह मे व्यक्ति किया।उन्होने कहा कि वह कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिये पूरी तन्मयता के साथ लगेंगे।श्री शुक्ला ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार में किसानों युवाओं में निराशा व्याप्त है।किसानों को उनकी फसलों का समुचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और न ही युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है।युवा रोजगार पाने के लिये दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है।उन्होने कहा कि अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव कांग्रस पार्टी मजबूती के साथ लड़कर भाजपा का देश से सफाया करेगी। उन्होने कहा कि जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने बराबर संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष करती रही है और आगे भी करेगी।समारोह की अध्यक्षता राकेश बंसल ने की तथा संचालन जिला कांग्रेस के सचिव मुजतबा खां ने किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रिजवान अहमद, जिला महासचिव विजय पाण्डेय,जहूर खाँ,राजकुमार तिवारी,सुनील तिवारी,मोबीन अहमद,सुहेल अहमद,रवि कुमार मिश्रा, जे पी वाजपेयी,ब्लाक अध्यक्ष परमानंद शुक्ला,सद्दाम हुसैन,शिवकुमार,जय दीक्षित,राम कृष्ण शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News