बरावा गांव में प्रधान पद के उपचुनाव में कांटे की टक्कर,राम बहादुर ने निर्मला को 3 मतों से किया पराजित

0

अयोध्या ! रुदौली विकास खण्ड के ग्राम बरावा में ग्राम प्रधान की रिक्त सीट पर गुरुवार को हुए मतदान की मतगणना शनिवार को रूदौली विकास खण्ड सभागार में सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।एआरओ नरेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि कुल 1783 में 1247 मतदाताओं ने मतदान किया था।जिसमें 1204 वैध व 43 मत अवैध पड़े।मतगणना में राम बहादुर ने 494 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी 491 मत पाने वाली निर्मला को 3 मतों से पराजित किया।रुदौली ब्लाक के सभागार में बीडीओ अखिलेश कुमार गुप्ता की देखरेख में हुई मतगणना में निर्मला को 491,बुचड़ा देवी को 58,राम बहादुर को 494 व रामावती को 161 मत प्राप्त हुए। कांटे की टक्कर में राम बहादुर ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्मला को तीन मतों से पराजित किया।नवनिर्वाचित प्रधान राम बहादुर को आर ओ अशोक कुमार शर्मा खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या,ए आर ओ नरेन्द्र कुमार मौर्या,खण्ड विकास अधिकारी रुदौली अखिलेश कुमार गुप्ता ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News