अयोध्या : कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद घटौली गांव को सैनिटाइज कराकर किया गया सील


अमानीगंज(अयोध्या) ! विकास खण्ड के घटौली गाँव में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद रविवार को सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी गांव में डटे हुए हैं। गाँव को सैनिटाइज कराकर सील कर दिया गया है। मरीज की कान्टेक्ट हिस्ट्री तैयार की जा रही है।घटौली गांव निवासी शिवराज पुत्र राम आसरे उम्र 45 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाया गया है शिवराज 23 मई को गुजरात प्रांत के सूरत से गांव आया था। 23 मई से 27 मई तक शिवराज अपने बहनोई रामजीवन के घर अमानीगंज विकासखंड के डीली कंदई गांव में रुका हुआ था। 27 मई को मसौधा में सैंपल देने के बाद शिवराज अपने गांव घटौली पहुंचा । और कोरोना का संदिग्ध मरीज होने के बावजूद भी शिवराज गांव और गलियों में घूमता रहा होमक्वारंटीन होने के बावजूद शिवराज घूमता रहा। हालांकि स्थानीय लोगों ने उससे दूरी बनाए रखी जिस से ज्यादा लोगों के संपर्क मे नहीं आ सका। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक स्वास्थ्य विभाग की छानबीन में 14 लोगों के संपर्क में आने की पुष्टि हुई है जबकि मरीज द्वारा अपने बहनोई के गांव डीली कंदई में नाई के यहां बाल छिलवाने की भी बात सामने आ रही है। नाई के यहां मरीज के बाल छिलवाने के बाद कितने लोगों ने सेविंग कराई है इसकी भी गहन जांच कराई जा रही है। संक्रमित मरीज के नाई के यहां बाल छिलवाने से लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर एके शर्मा खंड विकास अधिकारी विकास सिंह, सीएचसी अधीक्षक खंडासा संतोष कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। और दो टीमें गठित कर पूरे गांव का सर्वे कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीज को घर से ले जाकर अस्पताल भर्ती करा दिया तथा उनके परिवार के छह सदस्यों को मसौधा क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया। उपनिरीक्षक ब्रह्म दत्त पांडे ने बताया कि बारह सौ की आबादी वाले क्षेत्र को सील कर दिया गया है और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हेतु दुकानदारों की लिस्टिंग की जा रही हैं बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।
