September 15, 2024

अयोध्या : अप्रैल मई की तरह जून माह में भी आज से नियमित राशन का वितरण शुरु-डीएम

0
अयोध्या ।कोरोना महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों को पत्र के माध्यम से खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा माह अप्रैल व मई की तरह जून माह में भी नियमित राशन का वितरण 1 जून से शुरु होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दी।पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री झा ने बताया कि समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों तथा मनरेगा जाॅबकार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक एवं नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों, जो पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं, को बिना पैसे के निःशुल्क राशन दिया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 1 तारीख से गेहूँ और चावल के साथ ही प्रतिकार्ड 1 किग्रा चना भी निःशुल्क दिया जायेगा। मनरेगा जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग व नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक जिनका अन्त्योदय या पात्र गृहस्थी का राशनकार्ड बना हुआ है। वह अपने राशनकार्ड के साथ जाँबकार्ड / पंजीकरण संख्या / प्रपत्र लेकर 1 जून से 11 जून के मध्य अपने कोटे से निःशुल्क खाद्यान्न गेहूँ चावल तथा चना प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत जिन प्रवासी मजदूरों के मोबाइल पर अस्थाई राशनकार्ड सख्या प्राप्त हुई है। वह 1 जून से अपनी सुविधा के अनुसार सम्बन्धित कोटेदार के यहाँ जाकर निःशुल्क खाद्यान्न ले सकते है। सम्बन्धित कोटेदार उनके राशनकार्ड आईडी को ई-पाॅस मशीन में दर्ज कर सुविधा-पूर्वक खाद्यान्न उपलब्ध करायेंगें। यदि किसी प्रवासी मजदूर को जारी अस्थाई राशनकार्ड आईडी के सम्बन्ध में कोटेदार को कोई जानकारी चाहिये।तो सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक से पूंछकर उसका निराकरण करते हुये प्रवासी मजदूर को 5 किग्रा खाद्यान्न 3 किग्रा गेहूँ व 2 किग्रा चावल प्रति यूनिट तथा 1 किग्रा चना प्रति कार्ड की दर से निःशुल्क देंगें तथा उसका रजिस्टर भी कोकेदार तैयार करे।कोरोना महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत समस्त राशन कार्डधारकों से अपील की जाती है कि राशन लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रुप से पालन करें। कोटे की दुकान पर बनाये गये गोले में खड़े होकर अपनी बारी से ही राशन प्राप्त करें। कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराये गये टोकन में अंकित तिथि व समय पर ही राशन लेने आयें, ताकि दुकान पर भीड़ जमा न होने पाये। सभी कार्डधारक अपना मुँह मास्क, गमछा, रुमाल व दुपट्टा आदि से ढक कर ही कोटे की दुकान पर आयें तथा साबुन-पानी, डिटाल व सेनेटाइजर आदि से हाथ धोने के उपरान्त ही ई-पाॅस मशीन में अपना अॅगूठा लगाकर खाद्यान्न प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading