अयोध्या : बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए ग्रामीणों ने पुलिया रखकर बद किया प्रवेश द्वार


बीकापुर(अयोध्या) ।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों द्वारा तरह तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। विकासखंड क्षेत्र के शुक्लहिया मंगारी गांव के ग्रामीणों ने बाहरी लोगों का प्रवेश गांव में वर्जित कर दिया है। पड़ोसी गांव बासूपुर और भरहु खाता गांव में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद शुक्लहिया गांव के लोगों द्वारा खास सावधानी बरती जा रही है। रामनगर के पास प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित शुक्लहिया गांव के लोगों द्वारा प्रयागराज हाईवे से गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिया रखकर लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। और पुलिया में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित किए जाने के लिए चेतावनी भी लिखी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी गांव बासुपुर रामनगर में महाराष्ट्र से आया एक युवक वायरस पॉजिटिव पाया गया है। गांव के लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा बरती जा रही है
