गोंडा :.दोहरे हत्याकांड के ग्यारह आरोपी मय असलहे गिरफ्तार , थानाध्यक्ष सस्पेंड

गोंडा ! जिले के उमरीबेगम गंज थानाक्षेत्र के परासपट्टी गांव में शुक्रवार को हुये दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत सभी 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर असलहे बरामद कर लिये।घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान को तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया lफिलहाल थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी एसओजी प्रभारी अतुल चतुर्वेदी को सौंपी गयी है lपुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने शनिवार को बताया कि मनरेगा मजदूरों को आपदा राहत के तहत वितरित की जाने वाली धनराशि में हेराफेरी की शिकायत पूर्व प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लाठी सिंह नें वर्तमान प्रधान के विरुद्ध की थी।मामले की जांच करने गांव में पहुंची टीम के समक्ष प्रधान के पुत्र अतुल सिंह और लाठी सिंह कहासुनी के बाद आमने सामने आ गये।आरोपानुसार मौके पर अतुल नें अपने समर्थको संग मिलकर विपक्षी गणों पर फायरिंग कर छह लोगों को घायल कर दिया।घायलों में लाठी सिंह और कन्हैया पाठक की अस्पताल में मृत्यु हो गयी जबकि बृजमोहन , विजय ,चंद्रमोहन और अतुल समेत चार अन्य घायल है जिन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उन्होने बताया कि देर रात छापेमारी कर अतुल सिंह समेत ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार कर असलहे बरामद कर लिये गये है।श्री नय्यर नें बताया कि बन्दियों के विरुद्ध रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।
