केरल:मस्जिद में हिंदू रीति रिवाज से हुआ अनाथ हिंदू लड़की का विवाह

केरल में रविवार को एक मस्जिद में एक हिंदू विवाह संपन्न कराया गया। जोहर की नमाज के बाद जिले के चेरवल्ली में जुमा मस्जिद के प्रांगण में पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाज से अंजू और शारथा शशि की शादी कराई गई।
दरअसल अंजू का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। उसके पिता अशोकन का स्वर्गवास हो चुका है। अंजू की मां बिंदु ने मस्जिद समिति से शादी के लिए मदद की अपील की थी। अंजू का परिवार इस मस्जिद के नजदीक ही एक मकान में किरायेदार के तौर पर रहता है।
