अयोध्या : मण्डल कारागार का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

अयोध्या : मण्डल कारागार का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
अयोध्या ! मंडल कारागार में जिला जज, डीएम अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण के दौरान मंडल कारागार मे खलबली मच गयी निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कमी पायी गयी कमियों को दूर करने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देश दिया । अन्य जगहों पर चेकिंग के दौरान सामान्य पाया गया जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जेल अधीक्षक बृजेश कुमार को दी । निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री झा ने बताया कि अस्पताल मे कुछ कमियां मिली थी कमी दूर करने के लिए हिदायत दे दिया गया है। वही जेल अधीक्षक बृजेश कुमार नेबताया कि बच्चों के जन्मदिन पर मंडल कारागार में बंद महिला बंदियों के बच्चों को कपड़े जूते चप्पल व चॉकलेट बाटे गये ।और महिला बंदियों को भी दिया गया साबुन सर्फ व मंजन की किट भी दिया गया।अवध विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉ मनीष सिंह ने अपनी पुत्री पूर्वा के 13 वें जन्मदिन पर मंडल कारागार में बंद महिला बंदियों व उनके बच्चों को बांटे रोजमर्रा के किट्स दी महिला बंदियों के 11 बच्चों और 15 महिला बंदियों को वितरित किटस दिए गये।
