अयोध्या : टेबल टेनिस के साथ शुरु हुई अवध विश्वविद्यालय में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता

0

अयोध्या : टेबल टेनिस के साथ शुरु हुई अवध विश्वविद्यालय में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिताअयोध्या ! अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा आवासीय परिसर में अंतरविभागीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने माँ सरस्वती की प्रतिमा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर टेबल-टेनिस के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अंतरविभागीय खेल प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्रायें प्रतिभाग कर रहे है।इस अंतरविभागीय प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो, रस्साकशी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, योगा, शूटिंग, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, एथेलेटिक्स (शॉट पुट, जेवलिन थ्रो,100 मीटर, 200 मीटर, लांग जम्प, ट्रिपल जम्प ) की महिला पुरुष वर्ग की 16 खेलों की प्रतियोगिताएं 24 सितम्बर से 11 नवंबर तक होनी है। प्रतियोगिता में विशेष कुलपति ब्रिगेड और कुलसचिव ब्रिगेड के मध्य बैडमिंटन, टंग ऑफ वॉर, टेबल टेनिस, शूटिंग, वॉलीबॉल, क्रिकेट प्रतियोगिता भी खेली जानी है जिसमे विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
स्वागत भाषण क्रीड़ा अध्यक्ष प्रो0 एम0 पी0 सिंह ने किया। मंच संचालन डॉ0 अर्जुन सिंह द्वारा किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता के साथ शुभारंभ हुआ है। परिसर में अध्ययनरत सभी खिलाड़ी अन्य 15 खेलों में प्रतिभागिता सुनश्चित कर सकते है। इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो आशुतोष सिन्हा, डॉ शैलेन्द्र वर्मा, डॉ आर.के. सिंह, डॉ राजेश सिंह, डॉ तरुण गंगवार, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अनुराग पांडे, डॉ मनीष सिंह, अयूब सिद्दीकी, डॉ महेंद्र पाल सिंह, डॉ दिलीप सिंह, डॉ सुरेंद्र मिश्रा, डॉ अंशुमान पाठक,डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, देवेंद्र वर्मा, आनंद मौर्य, एच.एन. मिश्र, खिलाड़ी, खेल प्रेमी और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News