डिग्री लेने के बाद नौकरी के पीछे ना भागें छात्र- सीएम योगी ने दी नसीहत।

गोरखपुर. मंदी और छंटनी के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को एक सलाह दी है. उन्होंने कहा कि डिग्री मिलने के बाद नौकरी के पीछे भागने के बजाय छात्रों को समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए.
योगी ने ये नसीहत गुरूवार को मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के चौथे दीक्षांत समारोह में दी. वो कह रहे थे- दीक्षांत समारोह गुरुकुल की परंपरा को जीवित रख रहे हैं. इससे छात्रों को सच बोलने की प्रेरणा मिलती है और वो सही रास्ते पर चलते हैं. इंजीनियरिंग के छात्र कई क्षेत्रों में अहम रोल निभी सकते हैं. छात्रों को ‘हर घर नल‘ स्कीम की सफलता के लिए आगे आना चाहिए. इस स्कीम का लक्ष्य 2024 तक हर घर में पोर्टेबल पानी की सप्लाई करना है.
सीएम योगी कहा कि टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स को प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए आगे आना चाहिए और गरीबों के लिए घर बनाने के लिए भी अपने अनुभव का योगदान करना चाहिए. टेक्नालॉजी के महत्व पर सीएम ने कहा कि इसकी वजह से अनाज की सप्लाई में बहुत मदद मिली. आधार को राशन कार्ड से लिंक किया गया और राशन की दुकानों पर सेल मशीन के इलेक्ट्रानिक प्वाइंट इंस्टाल किए गए.
सीएम योगी ने इन्सेफेलाइटिस से अपने संघर्ष के बारे में भी बोला. उन्होंने कहा– मैंने 25 साल तक इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई लड़ी. 1977 से 2017 तक कई लोगों ने इसमें जान गंवाई. लेकिन राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हमने कई जागरूक कार्यक्रम चलाए जिससे इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिली.
