अयोध्या : शिविर लगाकर चिकित्सकों ने किशोर किशोरियों को किया जागरूक

0

मवई(अयोध्या) ! सीएचसी मवई की ओर से पटरंगा मंडी स्थित लाला राम कुमार इंटर कालेज में किशोर किशोरी स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया।शिविर में 10 से 19 वर्ष के किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच के साथ परामर्श,दवा व सैनिटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया। विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम से युवाओं व युवतियों में जागरूकता आएगी।आधुनिक जीवन शैली से युवाओं का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है और वह नित्य नई बीमारियों की जकड़न में आ रहे हैं।राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के ब्लाक कोआर्डिनेटर राजीव यादव ने बताया कि जागरूकता शिविर में किशोर किशोरियों की बीएमआई जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, पोषण स्तर, उच्च रक्त चाप व सामान्य मानसिक तनाव परीक्षण कर दवा वितरण के साथ उचित परामर्श भी दिया गया।सीएचसी मवई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविकांत वर्मा द्वारा किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता व माहवारी के साथ साथ संतुलित व पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार से बताया गया।इन्होंने बताया कि तनाव से उपजने वाले हार्मोंस का एस्ट्रोजन व प्रोजेस्टेरोन पर सीधा असर पड़ता है।कार्यक्रम का छह मुख्य उद्देश्य पोषण,यौन व प्रजनन स्वास्थ्य,मानसिक स्वास्थ्य,किशोरों में क्षति व लिंग आधारित हिंसा,नशावृत्ति की रोकथाम व गैर संचारी रोकथाम के बारे में भी बताया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य केके यादव,गंगाराम पांडेय रजनीश मिश्र,संजीव पांडेय,कातेंस्वर मोहन तिवारी मेवालाल यादव,अम्बिका यादव जय प्रकाश मिश्र दिलीप यादव शांती देवी के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News