केंद्र सराकर का बड़ा फैसला, 70 आतंकवादियों को श्रीनगर से आगरा जेल किया गया शिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले श्रीनगर से 70 आतंवादियों को आगरा शिफ्ट किया जा रहा है। यह सभी आतंकवादी श्रीनगर जेल में बंद थे। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सभी एहतियातन कदम उठा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार देर शाम श्रीनगर की जेल में बंद 70 आतंकवादियों को आगरा की जेल में शिफ्ट किया गया।
सरकार ने यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय में अपने ट्वीट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात्रि आठ बजे देश को संबोधित करेंगे।”
गौरतलब है कि संसद ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी।
