फिरोजाबाद : सास बहू की हत्या से थर्राया फिरोजाबाद,डबल बर्डर की जांच में जुटी पुलिस

फिरोजाबाद ! फ़िरोज़ाबाद डबल मर्डर से फैली सनसनी,2 महिलाओ की हुई हत्या,मरने वाली महिलाए रिश्ते में सास बहू,महशूर डॉक्टर एल के गुप्ता की माँ और छोटे भाई की पत्नी की निर्मम हत्या,खून से लतपथ मिला शव,पुलिस मौके पर,स्थानीय लोगो मे आक्रोश,थाना रसूलपुर क्षेत्र की घटना ,चाकुओं से गोदकर की गई है हत्या ,हत्या के कारणों को जानने में पुलिस जुटी।घटना फ़िरोज़ाबाद के थानां रसूलपुर क्षेत्र की है जहाँ आज वाल रोग बिशेज्ञग डॉ एल के गुप्ता की माँ और उनकी भाभी का शब् उनके घर पड़ा मिला ,चाकुओं से गोदकर उन दोनों की हत्या को गई ,हत्या के पीछे के क्या कारण रहे यह अभी साफ़ नही हो सका ,मौके पर पुलिस की कई टीमें पहुँची ,घटना के बाद से पुलिस ने बहा लगे सी सी टी वी फुटेज के आधार पर अपनी जाँच शुरू कर दी है ,फिलहाल हत्या के पीछे लूट का मामला सामने आ रहा है ,बही पुलिस के अधिकारी जल्द ही घटना के खुलाशे की बात कह रहे है ।
