October 4, 2024

सैफई पत्रकार व उनकी पत्नी के मोबाइल पर कई मोबाइल नम्बरो से मिली जान से मारने की धमकी

0

*सैफई के सुघर सिंह पत्रकार व उनकी पत्नी सपना के मोबाइल पर कई मोबाइल नम्बरो से मिली जान से मारने की धमकी*

*कॉल रिकॉर्ड की जांच कराकर एसएसपी इटावा ने कराया कई धाराओं में मुकदमा दर्ज*

*अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न जनपदों में दर्ज है कई मुकद्दमे*

*सुघर सिंह सैफई के नाम से पांच फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अभियुक्त कर रहे थे अपराध*

*शिवकुमार यादव लखनऊ, आशीष यादव अमेठी, जय नरायन यादव प्रभु अयोध्या, अभिजीत यादव सुल्तानपुर, तुषार मोहन यादव लखनऊ, सनी त्रिपाठी गोरखपुर, रुद्र प्रताप यादव गोरखपुर, सोनिया यादव नोएडा,अभय यादव फिरोजाबाद के खिलाफ़ हुआ मुकदमा दर्ज*

सैफई ( इटावा) सैफई के पत्रकार सुघर सिंह के नाम से कुछ अभियुक्त फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अपराध कर रहे थे जिसका मुकदमा कानपुर के फजलगंज में दर्ज कराया गया था जिसमे पुलिस ने 5 अभियुक्तों के खिलाफ चार्ज सीट न्यायालय को भेज दी है वही अभियुक्त अपने गुर्गों से मुकदमा बापसी के लिए सुघर सिंह पत्रकार व उनकी पत्नी सपना सिंह पत्रकार को लगातार गाली व धमकी दे रहे थे धमका रहे थे।

सैफई के पत्रकार सुघर सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा एक मुकदमा 12/11/2018 को थाना फजलगंज में मुअस 152/18 धारा 420, 500, 507, 120-b, 65, 66 डी, 67a, 3(1)(u) एससी एसटी एक्ट दर्ज कराया था मुकदमा दर्ज होने के बाद अभियुक्त मुकदमा बापसी के लिए मोबाइल पर फोन करके धमकी दिला रहे है और अभियुक्त फेसबुक पर मेरे खिलाफ़ अभद्र धमकी की पोस्ट लिख रहे है व जातिसूचक गाली दे रहे हैं। अभियुक्तगण यादव सेना नामक फर्जी संगठन चलाकर पदाधिकारी बना रहे है और गिरोह बनाकर अनैतिक कार्य कर रहे इनका मुख्य सरगना शिवकुमार यादव है । मेरे द्वारा थाना फजलगंज कानपुर नगर में मुकदमा दर्ज कराने के बाद शिवकुमार यादव पुत्र हनुमान यादव निवास 1/114 जियामऊ थाना गौतम पल्ली जिला लखनऊ के साथी आशीष यादव पुत्र बेदप्रकाश निवासी भागीपुरा थाना पीपरपुर जिला अमेठी व जय नरायन यादव ग्राम शिवदासपुरा थाना पूरा कलन्दर जिला अयोध्या, अभिजीत यादव सुल्तानपुर, तुषार मोहन यादव, सनी त्रिपाठी ग्राम केशवा खोर पोस्ट रंदौली थाना सहजनवा जिला गोरखपुर, व अभियुक्त रुद्र प्रताप यादव पुत्र प्रेम यादव निवासी परिहस्थी थाना गगहा जिला गोरखपुर मेरे खिलाफ फेसबुक पर अभद्र व अपमानजनक पोस्ट लिख रहै है और कमेंट कर रहे हैं व जातिसूचक गालियां धमकी भी दे रहे है । शिबकुमार यादव के संगठन के अभय यादव फिरोजाबाद ने मेरे नाम सुघर सिंह सैफई व व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर चला रहा थे और मुझे गाली व धमकी दे रहे है । अभियुक्त शिबकुमार यादव ने इंटरनेट कॉल नम्बर +3444 से 30 दिसम्बर से मेरे नम्बर 9457262323 पर कॉल करके गाली व धमकी दे रहे है जिसकी कॉल रिकॉर्ड भी है। इसके अलाबा अभियुक्त गण मोबाइल नम्बर 9118225105 से दिनाँक 3 जंनबरी 2019 को रुद्र प्रताप के खिलाफ दर्ज मुकदमे को बापस न लेने पर 11:40 बजे जान से मारने की धमकी मेरे मोबाइल नम्बर 9027639292 दी गयी। दिनांक 23 /02/2019 को शाम 7:34 बजे मेरे मोबाइल नम्बर 9457262323 पर अज्ञात नम्बर +919742929209 व +4410526 से गन्दी गन्दी गाली व जान से मारने की धमकी दी गयी है इससे पहले भी मुझे 31 जुलाई से 1 सितम्बर तक मेरे नम्बर 9457262323 व 7078477771 पर इन अभियुक्तों द्वारा मुअस 214/17 व 333/17 थाना सैफई में समझौते के लिए व इलाहाबाद विश्विद्यालय की शातिर अपराधी नेहा यादव का विरोध करने के लिए 8181813266, 8318970866, 9450509732, 6386586788, 9415054812, 7460844065, 8840601623, 9793678417, 8923935913, 8411056233, 7990655071, 9034336052, से फर्जी नेता, विधायक व फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर मुझे जातिसूचक गालियाँ व जान से मारने की धमकी दी गयी।

सुघर सिंह ने बताया कि इस पूरी साजिश में नीरजा कुमारी यादव उर्फ सोनिया पुत्री शिशुपाल सिंह यादव 63बी/64बी/14 नई जनता कालौनी केंट थाना सदर जिला आगरा की पूरी साजिश है। इसने मेरे नाम की फर्जी फेसबुक आईडी से अपने ही खिलाफ पोस्ट अपलोड करके फर्जी मुकदमा नोएडा में दर्ज करा दिया था सोनिया शातिर व इसके साथी शातिर सायबर अपराधी है सोनिया के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज है उसके बाद भी लगातार अपराध कर रही है। जिस मुकदमे को बापस लेंने के लिए अभियुक्त धमकी दे रहे है उन अभियुक्तों के के खिलाफ सीओ नजीराबाद कानपुर नगर ने दिनांक 21/04/2019 को चार्जसीट संख्या 59/19 भेज दी है।

इस सम्बंध में सुघर सिंह ने एसएसपी इटावा से मुलाकात करके मुकदमा दर्ज करने के लिए निवेदन किया था और कॉल रिकॉर्ड की सीडी भी दी थी जिसकी जांच में धमकी की पुष्टि हुई और एसएसपी ने थानाध्यक्ष सैफई को मुकदमा दर्ज कर विवेचना सीओ सैफई को दी है। थानाध्यक्ष सैफई ने मुअस 133/2019 धारा 504, 506, 66ब एससीएसटी एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading