July 27, 2024

अयोध्या : भाई भतीजे के हमले में घायल चाचा की जिला अस्पताल में मौत

0

बाइक चोरी को लेकर उपजे विवाद में परिवार के लोगों ने चाकुओं से किया था हमला,जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार की भोर हुई मौत।

मवई(अयोध्या) ! मवई थाना अंतर्गत चंद्रामऊ में बीते 28 एवं 29 की रात में मारपीट में घायल जुबेर खान पुत्र रमजान आयु 70 वर्ष को रात्रि 2:30 पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।जिसकी उपचार के दौरान मंगलवार की प्रातः मौत हो गई।जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ फुजैल अंसारी ने बताया कि मृतक का शव मोर्चरी में रखवाते हुए कोतवाली नगर की पुलिस को पोस्टमार्टम हेतु मेमो भेज दिया गया था।तत्पश्चात कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताविक जानकारी के अनुसार ग्राम चंद्रामऊ मंगा के जुबेर खाँ पुत्र रमजान खाँ (70) की बाइक करीब एक सप्ताह पूर्व दरवाजे से चोरी हो गयी।जुबेर खाँ ने बाबा बाजार पुलिस चौकी पर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी।रविवार की शाम करीब सात बजे जुबेर ने अपने भतीजे नदीम को बुलाया जब नदीम उनके पास पहुंचा तो जुबेर ने नदीम पर मोटरसाइकिल चोरी का आरोप लगाया यह बात नदीम को नागवार लगी और वह गुस्से में वापस घर पहुंचा तथा अपने पिता और अपनी माँ से सारी बात बताई ।इस पर नदीम तथा नदीम के पिता सगीर और माँ सलमा जुबेर के पास चाकू लेकर पहुंचे और गाली देते हुए जुबेर पर चाकू से हमला कर दिया ।हमलावरों ने जुबेर के सिर, पेट तथा हाथ पर चाकू मार कर घायल कर दिया ।घायल जुबेर की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के हाजी अयाज, तथा उनकी पत्नी खलीकुन्निशा ,संजीदा खातून पत्नी जमालुद्दीन,मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करने लगे तो हमलावरों ने इन लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।वही कुछ ग्रामीणों की माने तो मृतक जुबेर की कोई संतान न होने से इसने अपनी संपत्ति में घर छोड़ खेत को गांव में ही रहने वाले बहन बहनोई को दे दिया था।और बहन बहनोई ही इनकी देखरेख करते थे।इसके अलावा मृतक के नाम भोपाल में भी मकान था।जिसे वो बेचना चाहता था।जिसको लेकर भाई सगीर व नदीम से विगत पंद्रह दिनों से नोकझोंक होती रही।28/29 जुलाई की रात मामूली वार्तालाप के दौरान भाई व भतीजे जुबेर के घर मे घुसकर लाठी व चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया।जिससे जुबेर लहूलुहान हो गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल जुबेर खाँ को मवई थाना लाया गया पुलिस ने जुबेर के भाई सगीर, भतीजे नदीम तथा नदीम की मां सलमा के विरुद्ध धारा 323,324,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया तथा घायल जुबेर को मेडिकल के लिये सी एच सी मवई भेजा।गंभीर रूप से घायल जुबेर खाँ को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।रविवार को प्रातः जुबेर की हालत अस्पताल में बिगड़ गयी उनको खून की उल्टी होने लगी कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गयी।मृत्यु का समाचार पाकर गांव में कोहराम मचा हुआ है।प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर पुलिस भेजी गयी है।पी एम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।फिरहाल आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News