अयोध्या ! अबैध तमंचे के साथ शातिर अपराधी राम सरन वर्मा गिरफ्तार

पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध लूट हत्या व चोरी के करीब आधा दर्जन अपराध दर्ज,पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव का निवासी है ये अपराधी जिसे औलिया शहीद के पास से किया गया गिरफ्तार।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को अबैध तमंचे के साथ दबोच लिया।पुलिस को ये कामयाबी मुखविर की सटीक सूचना के आधार पर मिली।
बताते चले एसएसपी आशीष तिवारी ने शातिर अपराधियों के विरुद्ध पूरे जनपद में धरपकड़ अभियान चला रखा है।इसी अभियान के क्रम में पटरंगा पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के अलियाशहीद मोड़ के पास से एक शातिर अपराधी को दबोचने में कामयाबी मिली।जामा तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर का मय दो जिन्दा कारतूस के साथ बरामद हुआ।गिरफ्तार करने वाले दरोगा पवन सिंह राठौर ने बताया कि उन्हें मुखविर द्वारा सूचना मिली कि औलिया शहीद मोड़ के पास तमंचा लिए एक युवक संदिग्ध अवस्था मे खड़ा है।मुखविर की सूचना मिलते ही वे एसआई सुधीर कुमार व कास्टेबल विजय सरोज व विनय मिश्र के साथ मौके पर पहुंचे और सभी दौड़ाकर उसे गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया पकड़ा गया युवक राम सरन वर्मा पुत्र स्व0 राम नरेश वर्मा एक शातिर अपराधी है।जो पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव का निवासी है।इस अपराधी के विरुद्ध पटरंगा थाने सहित जनपद बाराबंकी व अयोध्या जिले में हत्या,लूट,चोरी आदि मामले के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।इसके विरुद्ध 3/25 का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
