अयोध्या : लापरवाह सचिवों को सीडीओ की कड़ी फटकार के बाद चेतावनी

डिले पेमेंट पर सचिवो को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए पंद्रह दिन अंदर कार्य मे सुधार के दिए कड़े निर्देश।
बुधवार को जिला विकास अधिकारी के साथ मवई ब्लाक पहुंचे सीडीओ ने पंचायत सचिवों व तकनीकी सहायकों के साथ की बैठक,बैठक में अफसरों ने किया विकास कार्यो की समीक्षा।
मवई(ओढ़ता) ! विकास विभाग व पंचायत से जुड़े अफसरों के साथ मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद ने बुधवार को ब्लॉक मवई व रुदौली की संयुक्त समीक्षा बैठक ब्लाक मवई के सभागार में की।समीक्षा बैठक में सीडीओ द्वारा खराब प्रगति वाले सचिवों को जमकर फटकार लगाई गई।साथ ही मनरेगा में लेबर बजट के सापेक्ष 60 से 80% से नीचे प्रगति एवं डिले पेंमेंन्ट पर नाराजगी जताते हुए लापरवाह टीए व पंचायत सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्ट देते हुए 15 दिन में सुधार करने की चेतावनी दी गयी।सीडीओ ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण,एल.ओ.बी.समूह एवं चौदहं वित्त राज्य वित्त से कराये गये विकास कार्यो का सप्ताह भर में निरीक्षण टीम बनाकर कराने का सख्त आदेश भी जारी किया गया।साथ ही समस्त फाइल एडीओ पंचायत के पास जमा करने का सख्त निर्देश दिया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वर्ष की लेखाबंन्दी तीन दिवस में कराने का भी निर्देश जारी किया गया। तथा सचिव बिहारी लाल पर विशेष नाराजगी से वी.आर.एस.की पत्रावली मूव कर निलंबन का फरमान जारी किया गया।परंन्तु कर्मचारियों के विशेष निवेदन पर सीडीओ द्वारा नरम रूख अपनाते हुए सभी सचिवों को सभी योजनाओं मे बहुत तेजी लाने का निर्देश दिया।समीक्षा बैठक के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने मवई में तथा तमसा नदी पर बेल,अर्जुन,बरगद,पीपल,तथा आंवले के पेड़ का वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर डीडीओ हबलदार सिंह,मनरेगा उपायुक्त,परियोजना निदेशक,डी सी दीपक कुमार,डीपीएम उपेंद्र,खण्ड विकास अधिकारी मवई डाक्टर घनश्याम त्रिपाठी,रुदौली बीडीओ/डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी ,एडीओ पंचायत विकास चन्द दूबे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष शम्भूनाथ पाठक,लाल जी चौरसिया,ललित कुमार,आशीष तिवारी,प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
