यूपीः मामा ने गर्भवती भांजी को 23 हजार में बेचा

जिला फतेहपुर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी दो साल पहले दिल्ली के एक युवक से कराई थी। कुछ दिन पहले युवक ने अपनी पत्नी को फतेहपुर जाने के लिए ट्रेन में बैठा दिया था। इसके बाद जब वह पत्नी को लेने गया तो उसके मामा ने यह कह कर उसे भगा दिया कि उसने अपनी भांजी की शादी दूसरी जगह कर दी है। इसके करीब एक महीने बाद उसे जानकरी हुई कि उसकी पत्नी को मिरहची क्षेत्र में बेचा गया है।
उसकी पत्नी को पुलिस ने बरामद कर लिया। पति की तहरीर पर मामा सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
