यूपी में कैदियों की गाड़ी पर हमला,गोली लगने से दो पुलिसकर्मियों की मौत

यूपी में कैदियों की गाड़ी पर हमला,गोली लगने से दो पुलिसकर्मियों की मौत
राजेंद्र तिवारी
उत्तर प्रदेश के संभल में पेशी पर आई कैदियों की एक गाड़ी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने गाड़ी पर फायरिंग की. जिसमें दो सिपाहियों की गोली लगने से मौत हो गई. दोनों सिपाही मुरादाबाद के हैं. बदमाश एक कैदी को छुड़ा ले गए. इसके साथ ही बदमाश सरकारी राइफल भी लूट कर अपने साथ ले गए हैं. एसपी के मुताबिक, भागे हुए कैदियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस की टीम कैदियों की तलाश में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटा बनियाठेर थाना के ग्रीन सिटी के पास की है. कैदी चंदौसी से पेशी के बाद मुरादाबाद जेल लौट रहे थे.
जब कैदियों की गाड़ी बनियाठेर थाना के ग्रीन सिटी के पास पहुंची तो पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया. फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं तीन कैदी फरार हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
संभल के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि दो सिपाहियों को गोली मारकर तीन कैदी फरार हुए हैं. जबकि दोनों सिपाहियों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. फरार हुए कैदियों में पहला कैदी कमल बाहदुर पुत्र जंग बहादुर, निवासी ब्रह्मपुरा थाना बहजोई, दूसरा कैदी है शकील पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी ब्रह्मपुरा थाना बहजोई और तीसरा कैदी है धर्मपाल पुत्र देशराज, निवासी भगतपुर बहजोई. तीनों कैदियों की चंदौसी में पेशी होने के बाद गाड़ी उन्हें लेकर वापस मुरादाबाद जेल लौट रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई है.
