अयोध्या:मां बाप की मौत के बाद अनाथ बच्चों के नाथ बनेंगे-हरिओम

अयोध्या ! खण्डासा थाना क्षेत्र के कोटिया पूरे सुगंध शुक्ल के पुरवा में अपने पति के असमय मृत्यु के सदमे में 26 वर्षीय महिला द्वारा गले में फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने की दुखद घटना की सूचना पर समाजसेवी हरिओम तिवारी ने गहरा दुःख ब्यक्त किया।श्री तिवारी ने अनाथ बच्चों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।उन्होंने माता पिता की असामयिक मृत्यु के बाद अनाथ हुए तीन मासूम बच्चों के लिए 11000 रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि लखनऊ से जल्द ही गांव आकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दूंगा।और अनाथ हुए तीनों बच्चों की शिक्षा का भी जिम्मा लूंगा।
