अयोध्या ! पुलिसकर्मियों ने मृतक हेडकांस्टेबल के बेटे को दिए 65 हजार

0

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाने की पुलिसकर्मियों ने अपने साथ काम कर रहे हेड कांस्टेबल अशोक सिंह की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया।और थाने आये उनके बड़े बेटे आशीष कुमार सिंह को ढांढस बंधाते हुए थानाध्यक्ष सहित सभी एसआई व आरक्षी ने मिलकर 65 हजार रुपये नगद इकट्ठा कर उन्हें दिया।
जानकारी के मुताविक अशोक सिंह 1986 बैच
के कांस्टेबल है।जो 10 जून 2019 को पटरंगा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर ज्वॉइन किया था।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वो 30 जून को पुलिस लाइन से डायल 100 की नई बाइक रिसीव कर वापस पटरंगा थाने आ रहे थे लेकिन देर रात तक वो पटरंगा थाने नही पहुंचे।उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने का भी प्रयास किया गया।लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ थी।1जुलाई को भी पूरे दिन इनकी तलाश की गई।और देर शाम इनकी लाश पटरंगा थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव के समीप एक नाले में मिली।उसी में डायल 100 की नई बाइक भी मिली है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल ग्राम गुलाल खेड़ा पोस्ट केवली थाना नगराम लखनऊ के रहने वाले थे।पोस्मार्टम रिपोर्ट में इनकी मौत पानी मे डूबने की वजह से होना बताया गया।शनिवार की शाम मृतक हेडकांस्टेबल का पुत्र आशीष कुमार सिंह थाने पहुंचा।जिसे ढांढस बंधाते हुए थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने आपस मे संग्रह कर 65 हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान की।थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा दुख की इस घड़ी में पूरा पटरंगा थाना आपके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News