#JCBKiKhudayi: जानिए आखिर क्यों खुदाई करती जेसीबी हो रही ट्रेंड, जमकर वायरल हो रहे मीम्स

0

जेसीबी को लेकर हम हिंदुस्तानियों की उत्सुकता केवल यूट्यूब तक ही सीमित नहीं है। यह आम जिंदगी में भी बहुत मायने रखती है। आज भी कहीं खुदाई के लिए लाई गई जेसीबी मशीन को देखने के लिए हुजूम उमड़ आता है।

भारत बड़ा ही निराला देश है। यहां ज्यादातर लोगों को खुद के अलावा हर चीज से मतलब है। वक्त में आग लगाने में तो महारत हासिल है। तभी तो बीते करीब 12 घंटे से ज्यादा वक्त हो रहे हैं और ट्विटर पर #JCBKiKhudayi टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड में उसी जेसीबी मशीन का जिक्र है, जिसे हम सबने कहीं न कहीं पर खुदाई के दौरान देखा ही होगा। लेकिन इसे लेकर अपने देश में कितनी उत्तसुकता है, यह बीते कुछ घंटों पहले ही पता चला। हालांकि पहले के दौर में सोशल मीडिया नाम की चिड़िया बहुत दूर उड़ना नहीं भर सकती थी। लेकिन अब यह पल भर में पूरी दुनिया में आपकी हरकतों का बखान कर आएगी।
हम में से बहुत से लोगों को यह पता लगाने में कुछ समय लग सकता है कि इस टैग का क्या मतलब है, और क्यों लोग खुदाई और इसके मीम्स शेयर कर रहे थे। आखिर क्यों #JCBKiKhudayi अभी भी ट्रेंड कर रहा है। वैसे इसे भारतीयों ने ही टॉप ट्रेंड में बना रखा है। इसकी न सिर्फ तस्वीरें बल्कि खुदाई करती जेसीबी मशीन के वीडियो तक देखे जा रहे हैं।

एक ट्वीटर यूजर ने ही पता लगाया कि जेसीबी की खुदाई के कितने वीडियो देखे गए। जेसीबी से खुदाई हम भारतीयों के लिए बहुत आम है। अब तो इस छोटे स्तर के काम के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। जिसे अमूमन सड़कों पर देखा जा सकता है। जेसीबी लगभग ‘खुदाई’ का पर्याय बन गया है, जैसे ‘Xerox’ की जगह ‘फोटोकॉपी’ शब्द ने ले ली।


हालांकि, जेसीबी को लेकर हम हिंदुस्तानियों की उत्सुकता केवल यूट्यूब तक ही सीमित नहीं है। यह आम जिंदगी में भी बहुत मायने रखती है। आज भी कहीं खुदाई के लिए लाई गई जेसीबी मशीन को देखने के लिए हुजूम उमड़ आता है। ऐसा नहीं है कि यह जेसीबी की यह लोकप्रियता भारत के किसी खास हिस्सों में हो बल्कि हर जगह इसके ‘फैंस’ मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News