हार के बाद सपा दफ्तर में अखिलेश-मुलायम की पहली मीटिंग, अब ये होगा अगला कदम

*हार के बाद सपा दफ्तर में अखिलेश-मुलायम की पहली मीटिंग, अब ये होगा अगला कदम*
2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जहां कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं यूपी में तीन दलों (सपा-बसपा-आरएलडी) का महागठबंधन फेल हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी में भी हार को लेकर हलचल का माहौल है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव और राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की पहली बैठक हुई।
महागठबंधन के बावजूद यूपी में मिली हार के बाद सोमवार को लखनऊ के पार्टी दफ्तर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए। बैठक में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि पार्टी के अंदर से ऐसे नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाए, जो बड़े पदों पर बैठे हैं और जिनका जमीनी आधार जीरो है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि चापलूसी के जरिए पद पाने वाले नेता सपा के जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की अनदेखी किए जाने की कई शिकायतें सपा मुखिया अखिलेश यादव तक पहुंचीं हैं, जिन्हें देखते हुए आने वाले दिनों में संगठन में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। बैठक के दौरान मुलायम ने भी कार्यकर्ताओं की बातें सुनीं।
