October 4, 2024

हम लखनऊ में आपसी सदभाव की राजनीति करने आये हैं: आचार्य प्रमोद कृष्णम

0


लखनऊ: लखनऊ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम की चुनावी तैयारी बैठक सलेमपुर हाउस, बारादरी में सम्पन्न हुई जिसमें बैठक को सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, हम लखनऊ शहर में झूठ और नफरत की राजनीति को समाप्त कर प्यार और आपसी सदभाव की राजनीति करने आये हैं। कोई भी लड़ाई अहंकार, तोप और तलवार की ताकत से नहीं लड़ी जाती है लेाकतंत्र की लड़ाई हौसलों, जज्बातों और आत्मविश्वास से लड़ी जाती है। महाभारत के युद्ध में भी कौरवों के साथ बहुत बड़े-बड़े धुरंधर योद्धा थे और पाण्डवों के साथ भगवान श्रीकृष्ण और सत्य था। आज भी इस महासंग्राम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के साथ धनबल और अहंकारी ताकतें हैं हमारे साथ कांग्रेस पार्टी की नीतियां, जनता का विश्वास और उनका प्यार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इच्छाशक्ति, वरिष्ठ नेताओं का आर्शीवाद है। आज लखनऊ की धरती इस जुमलेबाज सरकार की पार्टी के प्रत्याशी से पूछना चाहती है कि पिछले बीस वर्षों से लखनऊ मंे काबिज होने के बावजूद आज लखनऊ पश्चिम के चैक एरिये में सीवर लाइन क्यों नहीं है? आज जनता जवाब चाहती है बड़े-बड़े दावों के बावजूद भी राजधानी की 95 किमी सड़कें गड्ढायुक्त क्यों हैं? आज भी इन्दिरा नगर के निवासी गंदा पानी पीने को मजबूर क्यांे हैं? पहली ही बरसात में लखनऊ के अधिकतर इलाके बड़े तालाबों में तब्दील क्यों हो जाते हैं? और खदरा जैसे इलाके में महामारी कैसे फैल जाती है? कांग्रेस सरकारों द्वारा बनायी गयी फैक्ट्रियां जैसे अपट्रान, स्कूटर इंडिया आज बंद होने के कगार पर क्यों खड़ी हैं?

इन सवालों का जवाब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी से जनता पूछ रही है और हमारे घोषणापत्र पर इसलिए विश्वास कर रही है क्योंकि हमने अपनी पिछली सरकारों में जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। हमारी पार्टी ने जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों से कर्जमाफी का वादा किया हमने करके दिखाया है आज जब हम वादा कर रहे हैं गरीबी पर अंतिम प्रहार करने का, 20 करोड़ आबादी के हर गरीब परिवार को हर वर्ष 72 हजार रूपये देने का, जनता हम पर विश्वास कर रही है। जब हम किसानों से वादा करते हैं 2 लाख रूपये कर्ज माफ करने का तो किसान हम पर विश्वास कर रहा है जब हम बेरोजगार नौजवानों को खाली पड़ी 22 लाख नौकरियों को देने का वादा कर रहे हैं वह हम पर विश्वास कर रहे हैं। यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी और संघ जैसे षडयंत्रकारी संगठन की पेशानी पर बल पड़ रहा है। सूत्रों की जानकारी है कि हमारे ऊपर हमले भी हो सकते हैं, अफवाहें भी फैलायी जा सकती हैं, हम सबको मिलकर इस षडयंत्र को नाकाम करना होगा। एक-एक साथी को घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के विश्वासघात और हमारे संकल्प पत्र के वादों पर विस्तार से बात करनी होगी। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हम आपके शहर में मेहमान नहीं हैं। जिस तरीके से लखनऊ ने हमें अपना प्यार दिया है हम शहरवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि हम अपनी अंतिम सांस तक लखनऊ की खिदमत करते रहेंगे। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी भारतीय जनता पार्टी की तरह वादाखिलाफी की नीति नहीं रखी है। ये झूठे लोग हैं और झूठ एवं नफरत की राजनीति करते हंै। हम विश्वास के साथ वायदे करते हैं इंसानियत पर विश्वास करते हैं। हम हिन्दू या मुसलमान नहीं, बल्कि एक इंसान हैं। ईमानदारी, प्यार और विश्वास ही हमारा गहना है। हम लखनऊ शहरवासियों से मत, समर्थन और विश्वास हासिल करने आये हैं और इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading