July 27, 2024

रुदौली की अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय -80 वर्ष का दूल्हा 40 वर्ष की दुल्हन

0


रुदौली नगर में शुक्रवार के दिन एक अनोखी शादी रचाई गई ।जिसमें 80 वर्ष का दूल्हा और 40 वर्ष की दुल्हन ।सुनने में जरूर यक़ीन नही आ रहा होगा लेकिन यह सच है ।रुदौली नगर के ख्वाजा हाल (तिपाई) मोहल्ले के निवासी अभी तक अविवाहित रहने वाले पररू मिया की 80 वर्ष की उम्र में विवाह होना रुदौली ही नही हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ ।शादी समारोह में शामिल नगर की नामचीन हस्तियों व नगरवासियो ने उम्र के इस पड़ाव पर नवदम्पति को मुबारकबाद व शुभकामनाएं भी दी बताते चले कि रुदौली नगर के एक जमीदार परिवार से तालुक रखने वाले मोहल्ल्ला ख्वाजाहाल(तिपाई) निवासी चौधरी इकबाल परवेज उर्फ़ पररू मियां का उम्र के इस पड़ाव पर पहुच जाने के बाद भी विवाह नही हुआ था ।रिस्तेदारो सहित नगर के सारे लोगो ने ये मान लिया था की पररू मिया अब अविवाहित ही रहेंगे ।लेकिन पररू मियां ने भी हार नही मानी और 80 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को बड़े ही सादगी से तहसील क्षेत्र की चार बच्चों की माँ 40 वर्षीय विधवा महिला नफीसा बानो से निकाह कर लिया ।विवाहोउपरांत तिपाई मोहल्ले में ही भोज का आयोजन भी किया गया।विवाह भोज में आये लोगो में इस उम्र में पररू मियां द्वारा शादी रचाने की खूब चर्चाएं चली। जिसे देखो केवल पररू मिया की ही बाते कर रहा है। ।विवाह भोज में आये लोगो की अगवानी भी स्वंय पररू मिया करते हुए देखे गए। सभी मेहमान शादी की बधाई दे रहे थे और पररू मियां मुस्कुरा कर सबका स्वागत कर रहे थे ।इस अनूठी शादी की चर्चा शुक्रवार को रुदौली के गली मोहल्ले व ग्रामीण अंचल में शाम तक चलती रही । रुदौली नगर में शुक्रवार को सम्पन्न हुई अनोखी शादी समारोह में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी डा0 निहाल रजा,चौधरी रजा मिया,चौधरी महमूद सुहेल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News