लखनऊ:मौलाना कल्बे जवाद से मिले कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी से मिलने शुक्रवार शाम करीब छह बजे उनके घर पहुंचे। चौक स्थित जौहरी मोहल्ला में मौलाना के घर पर करीब 25 मिनट तक बातचीत का दौर चला। इसके बाद आचार्य व मौलाना मीडिया से भी मुखातिब हुए। हुसैनी टाइगर्स के अध्यक्ष शमील शम्सी ने बताया कि यह सिर्फ शिष्टाचार भेंट थी। वैसे भी मौलाना साहब के पास अन्य पार्टियों के उम्मीदवार दुआएं लेने आते हैं। इस मुलाकात को किसी राजनीतिक पहलू से नहीं जोड़ा जा सकता। आचार्य गुरुवार को नामांकन के बाद शाहमीना शाह की मजार और दरगाह हजरत अब्बास में भी माथा टेकने गए थे। मौलाना से मुलाकात के बाद आचार्य ने पुराने शहर के स्थानीय नेताओं के साथ एक बैठक कर वहां की रणनीति भी तैयार की। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जल्द ही प्रचार-प्रसार के लिए टीमें तैयार की जाएंगी और घर-घर जाकर लोगों से संपर्क भी किया जाएगा
