अयोध्या :सांसद निधि की घटिया सड़क निर्माण को लेकर हंगामा,रोकवाया काम

0

बजड़े की जगह बालू के इस्तेमाल पर नाराज हुए ग्रामीण,नालियां भी बनते ही भरभरा कर गिरी, ठेकेदार के प्रति आक्रोश

मवई(अयोध्या) ! रुदौली ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पकड़िया गांव में लगभग नौ लाख रुपए की लागत से इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसकी नाली पहले ही बनते ही ढह गई थी। अब ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए काम इसलिए भी रोकवा दिया। चूंकि आरोप है कि बजड़े की जगह सिर्फ बालू का इस्तेमाल हो रहा है। सांसद निधि से स्वीकृत इस मार्ग के घटिया निर्माण की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि शिवगोविंद पांडेय ने मौका-मुआयना कर ठेकेदाए को नसीहत भी दी। बावजूद निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को परवान चढ़ा और खूब हंगामा काटा।
पकड़िया गांव में सांसद लल्लू सिंह की निधि से स्वीकृत इस मार्ग का इंटरलाकिंग निर्माण कार्य बीते माह से शुरू हुआ था। यहां के निवासी हरीशरण के दरवाजे से शिवबहादुर मौर्य के हाता तक सड़क का काम चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि लोगों के घरों के जलनिकासी के लिए बनाई गई नाली पहले ही बनते ढह गई। वजह घटिया व मानक के अनुरूप निर्माण कार्य न होना है। शनिवार की सुबह भाजपा के सेक्टर प्रमुख हरीशरण दुबे, कोटेदार डा. रामचंद्र यादव, हरीलाल मौर्य, विजय सिंह यादव, जयप्रकाश रस्तोगी, भगवानदास गुप्त, मैकूलाल कोरी, शिवनरायन, सूरज पंडित, पिंकू, रूपनरायन, इमरान, सुभाष, शिवबहादुर, चंद्रमोहन व मोहित आदि ने सड़क की घटिया निर्माण को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। फिर काम कर रहे मजदूरों को काम करने से यह कहकर मना किया गया कि जब तक जेई और ठेकेदार नहीं आएंगे, तब यक काम ठप रहेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां सड़क निर्माण में बजड़ा नाममात्र डाला गया है।सिर्फ बालू से पाटकर ठेकेदार इंटरलाकिंग ईंट लगाने की तैयारी में है। ग्रामीण हरीलाल मौर्य का कहना है कि यदि अफसरों की टीम से जांच कराई जाय तो इनका टेंडर रद्द करना पड़ेगा। इस बावत एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है, घटिया निर्माण कार्य हो रहा है तो कार्रवाई अवश्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News