बीजेपी सांसद महेश शर्मा का प्रियंका गांधी पर फूहड़ बयान

0

लोक सभा चुनाव के दिन नजदीक आता देख नेता लोग अपने भाषा की मर्यादा भूल फूहड़ बयानबाजी करते नज़र आ रहे है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। महेश शर्मा ने यूपी के सिकंदराबाद में प्रियंका गाँधी पर अप्पत्तिजनक टिप्पड़ी करते हुए कहा कि अब तो ‘पप्पू की पप्पी’ भी आ गई हैं। महेश शर्मा ने आगे कहा, ”क्या पहले प्रियंका गांधी इस देश की बेटी नहीं थीं, क्यां कांग्रेस की बेटी नहीं थीं? क्या सोनिया परिवार की बेटी नहीं थीं? पहले नेहरू, फिर राजीव गांधी, फिर संजय गाधी, फिर राहुल गांधी, फिर प्रियंका गांधी। देश पर तुम लोगों ने कोई एसहान कर रखा है क्या? इन सबसे ऊपर उठकर देखना है तो आज हमारा शेर नरेंद्र मोदी खड़ा है।”

गठबंधन पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा, ”ये लोग मजबूत सरकार नहीं चाहते हैं, कमजोर सरकार चाहते हैं। 72 सीटें हैं ये लोग दो चार भी जीत जाएं तो गनीमत है। साथ में वे कहते हैं कि पप्पू को साथ लेंगे। उस दिन हम भी संसद में थे, पीएम मोदी सामने बैठे थे और उनसे एक लाइन पीछे हम बैठे थे। क्यां आंख मारी थी, मैं भी पीछे बैठा हुआ कायल हो गया। पप्पू कहता है कि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा। अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई हैं।” इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी, राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का भी जिक्र किया। अगर ममता बनर्जी यहां कथक नाच करने लगीं, कर्नाटक का मुख्यमंत्री अगर यहां गीत गाने लगे तो कौन सुन रहा है? इन लोगों ने चौधरी चरण सिंह के साथ गलत किया और उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News