PUBG गेम खेलना खेलना पड़ा महंगा, 3 लोग गिरफ्तार

गुजरात में PUBG गेम खेलने पर 3 लोग गिरफ्तार. पबजी गेम खेलने के आरोप ने पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह गिरफ्तारी प्रतिबंध के बावजूद गेम खेलने की वजह से की गई। बता दे कि अहमदाबाद पुलिस आयुक्त ने एक अधिसूचना जारी कर प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड गेम को जिले में प्रतिबंधित किया था जो 14 मार्च से प्रभावी है। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह गिरफ्तारी प्रतिबंध के बावजूद पबजी गेम खेलने की वजह से की गई। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही बताया कि तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
बता दे कि विभिन्न जिलों की पुलिस ने कई खिलाड़ियों को शामिल करके खेले जाने वाले इस ऑनलाइन गेम को इस आधार पर प्रतिबंधित कर दिया था कि यह युवाओं एवं बच्चों के हिंसक व्यवहार का कारण बन रहा है। सैटेलाइट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को शुक्रवार रात सैटेलाइट इलाके के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि कुछ वक़्त पहले गुजरात के राजकोट में मोबाइल पर ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों में से छह कॉलेज के स्टूडेंट्स थे। आपको बता दे कि पबजी एक ऑनलाइन गेम है जिसे खेलने से युवाओं में बढ़ते हिंसक व्यवहार बढ़ रहा है।
