July 27, 2024

शिक्षा एवं संस्कारों के समन्वय से होगा देश निर्माण :राजू भैया

0

श्री राम आसरे स्मारक बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न,छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक हुए मगन।

हैदरगढ़(बाराबंकी)। शिक्षा एवं संस्कारों के समन्वय से ही देश का निर्माण किया जा सकता है। क्योंकि सीमा पर तैनात सैनिक देश की रक्षा करते हैं तो व्यक्ति में विद्यमान संस्कार समाज की रक्षा करते हैं। उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने श्री राम आसरे स्मारक बाल विद्या मंदिर भटखेरा हैदरगढ़ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक उम्दा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसे देख दर्शक अपनी सुध बुध खो बैठे।श्री राम आसरे बाल विद्या मंदिर वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मंचासीन अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश प्रसाद शर्मा ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर के किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजू भैया ने कहा कि आज पूरा देश पुलवामा में शहीद सैनिकों की शहादत से दुखी है ।ऐसे में हमारे शिक्षा केंद्रों व सम्मानित शिक्षकों का दायित्व भी बढ़ गया है। राजू भैया ने कहा कि जहां सैनिक देश की सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा करते हैं, वही शिक्षा एवं शिक्षा केंद्रों के द्वारा छात्र-छात्राओं में रोपित किए गए संस्कार समाज की रक्षा करते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार के द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव की प्रशंसा की तथा कहा कि अब देश में शिक्षा के साथ ही सैनिक शिक्षा की भी शुरुआत स्कूलों में हो जानी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार एवं एडवोकेट हरिशंकर शर्मा ने कहा कि श्री राम आसरे बाल विद्या मंदिर शिक्षा का गुण सम्मानित केंद्र है जहां समाज में रहने वाले अंतिम परिवार का बच्चा भी शिक्षा पा रहा है ।इस दौरान रविंद्र कुमार शर्मा, रामानुज मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।वार्षिकोत्सव में विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक उम्दा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।मां तुझे सलाम की प्रस्तुति से पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की यादें ताजी हो गई तो वही चोट का मरहम नाटक से दहेज पर सीधा हमला किया गया। जबकि अन्य कार्यक्रम भी बड़े आकर्षक रहे ।इस मौके पर प्रबंधक राम कुमार शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। वार्षिकोत्सव में प्रमुख रूप से सुनील कुमार शर्मा, सभासद कालिका प्रसाद शर्मा, अरुण यादव, रवी कुमार शर्मा ,जुगल किशोर अवस्थी ,अवधेश मिश्रा, सतीश कुमार, विजय कुमार, प्रतिभा देवी, अनुपमा कुमारी, तृप्ति यादव, संगीता शुक्ला, विशाल शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News