मवई पुलिस ने दबोचा हिस्ट्रीशीटर अपराधी,अवैध असलहे के साथ हुआ गिरफ्तार
मवई(अयोध्या) !मवई पुलिस ने रविवार को एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध दो मुकदमों में वारण्ट भी था।प्रभारी निरीक्षक मवई विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम तकिया मजरे भटमऊ नरायनपुर का अजमत उर्फ लल्ला पुत्र नियामत के विरुद्ध कोर्ट में गोकशी के कई मुकदमे चल रहे हैं।दो मुकदमों में कोर्ट ने उसके विरुद्ध वारण्ट भी कर दिया।प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर उप निरीक्षक के पी यादव,सिपाही सतीश कुमार ने अजमत उर्फ लल्ला को पकड़ने के लिये तकिया पहुंचे लेकिन कामयाबी नही मिली इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अजमत उर्फ लल्ला भानीपुर मोड़ के निकट संदिग्ध अवस्था में खड़ा किसी का इंतिजार कर रहा है।सूचना पाकर उप निरीक्षक के पी यादव,सिपाही सतीश कुमार मौके पर पहुंचे पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा इस पर पुलिस वालों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 12 बोर तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद हुये।प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पकड़ा गया अजमत हिस्ट्रीशीटर अपराधी है उसके विरुद्ध गोकशी के कई मामले कोर्ट में चल रहे हैं तथा कोर्ट ने दो मामलों में उसके विरुद्ध वारण्ट भी जारी है।अजमत उर्फ लल्ला को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
तीन वारंटी भी गिरफ्तार,भेजे गये जेल
मवई अयोध्या !एसएसपी के निर्देश पर मवई पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग गांवों से तीन वा रंटियों को गिरफ्तार किया है।इनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी हुआ था।मवई के थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि पुलिस ने नौरोजपुर गांव से बलराम तथा ढेमा गांव से उमेश व् दिनेश को उनके घर से गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किय गये वारंटी न्यायालय पर पेशी पर नही हाजिर नही हो रहे थे।इनके विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी हुआ था।उन्होंने बताया की पकड़े गये तीनों वारंटियों को जेल भेजा जा रहा है।