कॉलेज में घुसकर छात्र नेता की गोलियां मारकर हत्या, मौके से पिस्टल के 5 खोखे बरामद
2 years ago
Post Views: 1,287
वाराणसीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक कॉलेज में घुसकर छात्र नेता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्टल के 5 खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
आजमगढ़ निवासी बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र विवेक सिंह कॉलेज कैंपस के अंदर ही हॉस्टल में रहता था। वह छात्रसंघ का सदस्य भी था। रविवार को कॉलेज कैंपस में घुसकर किसी ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रों ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद वे अपने-अपने कमरे में जाने के लिए निकले तो विवेक को लहूलुहान देखा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, विवेक ताइक्वांडो का खिलाड़ी था और छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि विवेक को 7 गोलियां मारी गईं हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है।