July 27, 2024

SSC CAPF Recruitment 2019 : एसएससी के तहत सीएपीएफ में निकली 76, 578 पदों पर बंपर भर्ती, यहां जानें डिटेल्स

0

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में व्यापक भर्ती अभियान शुरू करने को मंजूरी दी है केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (SSC CAPF Recruitment 2019) के कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के माध्यम आवेदन कर सकते हैं|

पद नाम एवं संख्या : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में 76,578 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 7,646 पद महिलाओं की भर्ती की जाएगी। वहीं कुल भर्तियों में से 54,953 पद कांस्टेबल कैडर के लिए रखे गए हैं। बीएसएफ के लिए 16,984 पद, एसएसबी के लिए 8,546 पद, आइटीबीपी के लिए 4,126 पद और असम राइफल्स के लिए 3,076 पद आरक्षित किए गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता : शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें- https://ssc.nic.in/

भर्तियों के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एसएससी इसी महीने कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा शुरू करेगा। विभिन्न सीएपीएफ में 1,073 पद उपनिरीक्षक स्तर के हैं और इनमें से 38 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। बीएसएफ में उपनिरीक्षक के 508 पद, सीआरपीएफ में 274, एसएसबी में 206 और आइटीबीपी में 85 पद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News