ज़मीनी विवाद:सपा नेता ने अपने बड़े भाई व भतीजे पर चलाई गोली

ललितपुर। मिर्चवारा निवासी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व उनके बड़े भाई के बीच बुधवार दोपहर जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि, सपा नेता ने रायफल निकाल ली और भाई व भतीजे पर फायर कर दिया। इस दौरान पिता-पुत्र ने पथराव कर अपनी जान बचाई और सपा नेता को खदेड़ लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
कोतवाली ललितपुर के ग्राम मिर्चवारा हाल निवासी मोहल्ला चौका बाग के भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष हरिओम निरंजन के पिता कैलाश नारायण निरंजन ने बताया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आल्हा प्रसाद निंरजन उनके छोटे भाई हैं।
मंगलवार को आल्हा प्रसाद ने उनकी जमीन पर कब्जा कर बाउंड्रीबाल बना ली। इसका विरोध उनके छोटे पुत्र विवेक पटेल ने किया था तो आल्हा ने बाउंड्रीबाल तोड़ने का आश्वासन दिया था, लेकिन बुधवार दोपहर तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी मसले पर बात करने के लिए विवेक मौके पर गया था।
आल्हा प्रसाद ने गाली गलौज की और मारपीट पर अमादा हो गया। इसके बाद कैलाश अपने बेटे के साथ आल्हा प्रसाद के घर के दरवाजे पर पहुंचे तो उसने रायफल निकाली और फायर झोंक दिया, जिससे वह बाल बाल बच गए। जब दूसरा फायर झोंकने के लिए कारतूस लगाया तो उन्होंने बचाव के पास में रखे ईंट से पथराव शुरू कर दिया।
यह देख आल्हा भाग निकले। शहर कोतवाल ने मौके से कारतूस का खोखा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि यह परिवारिक लड़ाई दोनों पक्षों में काफी लंबे समय से चली आ रही है। मामला दर्ज किया जा रहा है।
