अयोध्या में दर्दनाक हादसा,ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा,दोनों की मौत
अयोध्या !अयोध्या में किसानों के लिए मुफीद कोहरा हाईवे पर जानलेवा बनता जा रहा है। मंगलवार की सुबह अयोध्या-अंबेडकरनगर हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है।थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूराबाजार अंतर्गत ग्राम राजेपुर गांव के पास अयोध्या-अंबेडकरनगर हाइवे पर पहली सड़क दुर्घटना ढाबे के पास हुई।इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चतेरा निवासी रविशंकर पुत्र रामकुमार (31) ग्राम राजेपुर स्थित अपनी ससुराल से बाइक से घर वापस जा रहा था। गांव से कुछ कदम चलने पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजेपुर स्थित उसके ससुराल में कोहराम मच गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक ने लगभग दो सौ मीटर आगे एक दूसरे बाइक सवार सुनील कुमार पुत्र रामतीरथ (45) निवासी ग्राम परसयी थाना पटरंगा को भी रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही डायल-100 की दो गाड़ियां और थानाध्यक्ष महाराजगंज अश्विनी मिश्र व चौकी प्रभारी पूरा योगेंद्र मिश्र पहुंचे और दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है, जिससे ड्राइवर का पता चल सके।
ट्रक व दोनों क्षतिग्रस्त बाइक थाने लाया गया है। दोनों मृतकों के परिजन सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए हैं।
अधेड़ की सड़क दुर्घटना में मौत
मंगलवार की सुबह अयोध्या-अंबेडकरनगर मार्ग पर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टंडौली गांव के पास एक अज्ञात अंधेड़ का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडेय ने बताया कि आसपास के लोगों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह घटना के एक दिन पहले क्षेत्र में आसपास घूमते देखा जा रहा था। आशंका है कि किसी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से शिनाख्त के लिए कोई भी आवश्यक कागजात नहीं मिले हैं। उसकी शिनाख्त करवाई जा रही है।