वाह! यूपी बोर्ड कराएगी नकल विहीन परीक्षाएं, जर्जर भवन-लचर व्यवस्था

0

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हो रहीं है जिसको लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करें है। यही ही नहीं उप मुख्यमत्री और शिक्षामंत्री दिनेश कुमार शर्मा ने नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराये जाने की बात कही है। लेकिन परीक्षा केंद्रों का हाल देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। टूटी हुई बेंच, उखड़ा हुआ फर्श और जिंगले में खिड़की नहीं। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए बनाए गए कई सेंटरों का यही हाल है। इन्हीं अव्यवस्थाओं के बीच विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में184 केंद्र बनाए गए हैं, अधिकांश कालेजों में मानकों की अनदेखी की गई है। आगरा के विक्टोरिया इंटर कॉलेज का सबसे सबसे बुरा हाल मिला है। यंहा कमरों में टूटी हुई बेंच हैं और जिंगले से खिड़की गायब है। कॉलेज के कमरों का फर्श भी उखड़ा हुआ है। कुछ कमरों में रोशनी की व्यवस्था तक नहीं है। यहां 453 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

आगरा शहर के आरबीएस इंटर कॉलेज में भी व्यवस्थाएं चौपट हैं। यहां भी खिड़कियां टूटी हुई हैं। वहीं डीआईओएस रविंद्र सिंह का कहना है कि सरकारी-एडेड स्कूलों को केंद्र बनाना प्राथमिकता थी, इनमें जो खामियां हैं, उनको सुधारने के लिए निर्देशित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News