राजधानी में लगातार जारी असलहों का प्रदर्शन,परवाह नहीं कर रहे दबंग,
ब्रेकिंग, लखनऊ।
राजधानी में लगातार जारी असलहों का प्रदर्शन,
पुलिस के शिकंजा कसने के बाद भी परवाह नहीं कर रहे दबंग,
विभूतिखंड, आशियाना और मड़ियांव के बाद अब इंदिरानगर थाना क्षेत्र में सामने आई दबंग की करतूत,
बिजली विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राधे श्याम त्रिपाठी उर्फ टाइगर ने शादी समारोह में की ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग,
गोलियां की तड़तड़ाहट से सहमे शादी में शिरकत करने आये लोग,
राधेश्याम इंदिरानगर के सेक्टर-14 स्थित बिजली विभाग में करता है काम,
इलाके में ही एक शादी समारोह में बीती रात बेबाक होकर की हर्ष फायरिंग कर दी पुलिस को चुनौती,
एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पूर्व में फायरिंग व असलहों का प्रदर्शन करने वाला विभूतिखंड से अभिषेक त्रिपाठी और आशियाना से बबलू यादव जा चुका है सलाखों के पीछे,
वहीं मड़ियांव में पिस्टल के साथ फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दुश्मनों को खुली चुनौती देने वाला सुजीत रावत अभी भी है पुलिस की गिरफ्त से दूर,
मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर मड़ियांव पुलिस ने कल दर्ज किया था सुजीत के खिलाफ मुकदमा,
वहीं एक बार फिर इंदिरानगर में राधेश्याम ने हर्ष फायरिंग कर फैलाई दहशत।
(हिमांशु त्रिपाठी)