हज़रतगंज में बटलर पैलेस के पास कूड़े के ढेर में मिले नवजात की पुलिस ने बचाई जान
लखनऊ।
राजधानी पुलिस का सराहनीय कार्य,
हज़रतगंज में बटलर पैलेस के पास कूड़े के ढेर में मिले नवजात की पुलिस ने बचाई जान,
डायल 100 की पीआरवी 4541 पर तैनात आरक्षी 1138 ना0पु0 रवि कुमार ने दिया मानवता का परिचय,
आरक्षी रवि कुमार व होमगार्ड प्रेम कुमार गौतम की गश्त के दौरान कूड़े के ढेर में रो रहे नवजात पर पड़ी नजर,
आरक्षी रवि कुमार व होमगार्ड प्रेम कुमार में नवजात की जान बचाते हुए झलकारी बाई चिकित्सालय में भर्ती कराया,
नवजात को कूड़े के ढेर में फेंकने वाले की तलाश में जुटी पुलिस,
घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जा रहे खंगाले।