संगम में नहाने जितने मंत्री और नेता गए सब पापी हैं- भाजपा विधायक

0

उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी के दो सहयोगी दलों में से एक है ओम प्रकाश राजभर जो अक्सर अपने बायनों को लेकर सुर्ख़ियों में आते रहते है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को कहा कि जो मंत्री गंगा में नहाने गए थे। वे अपने पाप धोने गए थे। गंगा में नहाने वाले सभी मंत्री पापी हैं। सत्ता में काबिज बीजेपी सरकार अब अति पिछड़ों की बात नहीं कर रही है। चुनाव के वक्त उसे केवल राममंदिर की याद आती है।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार केवल झूठे वादे करती है। जब चुनाव आता है तो उसे राम मंदिर याद आता है। केंद्र सरकार को पांच साल और प्रदेश सरकार को 22 माह हो रहे हैं। इसके पूर्व उन्हें राम मंदिर की याद नहीं आई। भाजपा ने 48 घंटे में गरीब सवर्णों को आरक्षण दे दिया, लेकिन ओबीसी, एससी के आरक्षण के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि 24 फरवरी तक सरकार को समय दिया गया है। अगर इस दौरान शराब बंदी सहित अन्य मांगें नहीं मानी गईं तो सुहेल देव समाज पार्टी प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News