यूपी : युवक के फोन पर PM मोदी को मारने की मिली धमकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट
यूपी के सहारनपुर जनपद में एक युवक के मोबाइल फोन पर चार दिन पूर्व आई धमकी भरी कॉल को लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं। जिसके पास कॉल आई उससे काफी देर तक पूछताछ की गई। जिस कंपनी के सिम पर कॉल आई है उस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से भी कॉल की रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल पुलिस इसे एक फर्जी कॉल मानकर चल रही है।
ये पूरा मामला सहारनपुर जनपद के देवबंद तहसील के थाना नागल के गांव डंघेडा निवासी जितेंद्र को एक अनजान कॉल आया था। इस कॉल पर जितेंद्र को कॉलर ने बताया कि वह पाकिस्तान की राजधानी करांची से बोल रहा है। इसके बाद उस शख्स ने जितेंद्र से कहा कि उसने दो लोगों को नेपाल के रास्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने के लिए भेजा है। उस शख्स के मुंह से प्रधानमंत्री को मारने की बात सुनते ही, जितेंद्र के होश उड़ गए और उसने तत्काल पुलिस को इस बात की जानकारी दी। जितेंद्र डंघेडा में मजदूरी करता है। मामला पीएम से जुड़ा होने की वजह से पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी जितेंद्र मिलने उसके गांव पहुंचे।
जिंतेंद्र ने पुलिस को बताया कि, “फोन करने वाले ने उससे कहा कि मैं कराची से बोल रहा हूं, इसके जवाब में उसने कहा- मैं हिन्दुस्तान से बोल रहा हूं। कॉलर ने पूछा कि क्या आप सलीम बोल रहे हैं। जितेंद्र ने भी कह दिया- हां, मैं सलीम बोल रहा हूं।” इसके बाद कॉल करने वाले शख्स ने जितेंद्र को सलीम समझ कर कहा, “हमने पाकिस्तान से दो आदमी भेजें हैं, जो नेपाल और भारत की सीमा पर मिलेंगे। उनके पास दो एके-47 हथियार और गोला-बारूद, सब कुछ है।” इसके बाद शख्स ने कहा कि “यह आदमी देश में आतंकी हमले करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करेंगे।” इतना सुनते ही जितेंद्र के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने तत्काल ही इस बात सूचना पुलिस को दे दी।
वहीं एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक फर्जी कॉल लग रही है। फिर भी इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। सर्विस देने वाली नेटवर्क कंपनी से रिपोर्ट मंगाई गई है। इस प्रकार की कॉल कर दहशत फैलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।