योगी सरकार की सख्ती के बाद भी अधिकारी नहीं आ रहे है अपनी आदतों से बाज

यूपी के बलिया जनपद का बैरिया तहसील आज-कल चर्चा का विषय बना हुआ है। बैरिया तहसील में समय की कोई कीमत नही है चाहे वो अधिकारी हो या कर्मचारी। कई वर्षों पहले यंहा अधिकारियों और वकीलो के बीच बवाल हो गया था जिससे यंहा के अधिकारी फरियादियों की सुनते ही नहीं है। वही सूबे की योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी अधिकारी अपनी आदतों से बाज नही आ रहे है।

फरियादी धनन्जय सिंंह के अनुसार, इनका मुकदमा 6 वर्ष पुराना है और अभी तक इस मामले में कुुुछ नही हुआ है। तहसील के आला अधिकारी वंहा से दुत्कार कर भगा देते है कहते है कल आओ। जब अंगले दिन जाते है तो वही जवाब मिलता है कल आना। धीरे- धीरे करके महीनों बीत गए।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों को तहसील में चंद घंटे काटने भारी पड़ जाते हैं। उनको जनता की समस्या से कोई लेना-देना ही नहीं है। उनको तहसील के अंदर सोना,फेसबुक और व्हाट्सऐप देखने से फुर्सत ही नहीं मिलती। यही वजह है कि जनता की समस्याओं पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं रहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News