पोस्टर में सपाइयों ने PM मोदी और अमित शाह को बैठाया विनाश रथ पर !

गोरखपुर:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा के खिलाफ पोस्टर-वार किया है। पोस्टर में जहां बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव को विकास के रथ पर सवार दिखाए गया है। वहीं पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को विनाश के रथ पर बैठे दिखाया गया है। साथ ही, सपा-बसपा गठबंधन के 80 सीटों पर जीत का दावा किया गया है।

आपको बता दें कि सपा के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जारी किया जिस पर ‘यूपी को सपा-बसपा का साथ पसंद है’ का स्लोगन लिखा गया है। पोस्टर के बीच में ‘भाजपा को जीरो पर आउट करके दिखाएंगे’ फिर ‘जनता को बुआ और बबुआ पसंद हैं’ स्लोगन लिखा गया है। उसके नीचे ‘यूपी की जनता जुमले बाजों को 80 सीटों पर हराएगी’ लिखा गया है।

सपा के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि यूपी की जनता को सपा और बसपा का गठबंधन काफी पसंद आ रहा है उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सपा-बसपा गठबंधन 80 सीटों पर जीत कर आएगी। उनका कहना है कि भाजपा की सरकार ने जितने भी वादे जनता से किए गए, उसे पूरा नहीं किया गया। नोटबंदी से लेकर काला धन लाने तक के वादे झूठे साबित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News